ShammiKapoor88thBirthday #ShammiKapoorHitSongs #Bollywood #shammikapoor#geetabali#shammikapoorbirthday<br /><br />शम्मी कपूर जी एक ऐसे अभिनेता जो एक अभिनेता के साथ एक अच्छे डांसर भी हैं उनके गानों पर पर लोग आज थिरकते हैं। शम्मी ने ही बॉलीवुड अभिनेताओं के डांस करने के चलन की शुरुआत की। ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए’’ जैसे बेहतरीन गाने देने वाले शम्मी कपूरजी का आज जन्मदिन है ..
